नौ महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, गुजरात में चचेरे भाई ने कहा, 'जब वह जा रही थी तो...'
Sunita Williams Return Date: सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई ने कहा कि जब वह जा रही थी तो मैं अमेरिका गया था. वह हमसे मिलने आई थी और तीन चार दिन साथ रहे थे.

Gujarat News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. वह नौ महीने बाद वापस लौट रही हैं. इस अवसर पर गुजरात में उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने कहा कि हमें तब चैन मिलेगा जब वह वास्तव में धरती पर कदम रखेंगी. पूरा परिवार और गांव उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.
दिनेश रावल ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''वह मेरे चाचा की लड़की है. हमारा परिवार बहुत सीमित है. जब वह जा रही थी तो मैं अेमेरिका गया था. वह मिलने आई थी. तीन-चार दिन साथ रही थी. मैंने कहा था कि क्यों जा रही हो. क्या जाने की जरूरत है. वह ध्येय के साथ बैठी है दुनिया को कुछ देना है. इसलिए तय कर लिया था."
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | On astronauts Butch Wilmore & Sunita Williams finally set to return to earth after over 9 months, Sunita William's cousin Dinesh Rawal says, "... She was determined to go on this mission to serve the world, and although she faced problems in her… pic.twitter.com/C2fpgvVMiv
— ANI (@ANI) March 16, 2025
चचेरे भाई ने बताया रोचक किस्सा
उन्होंने कहा, ''उनके आने के प्रोग्राम में बहुत दिक्कत आई. उनका फ्लाइट में भी दिक्कत आई और घबराई नहीं. जब वह भारत आई थी तब हम लोग परिवार के साथ द्वारका और सोमनाथ लेकर गए थे. फिर हम दीपक (सुनीता के पिता) भाई और दोनों बच्चियों को लेकर आगरा और दिल्ली सभी जगह जाकर आए थे. एकबार उदयपुर गए थे, वह रात में बाहर निकल पड़ी. मैंने डांटा था कि लड़की है बाहर क्यों अकेले गई तो वह हंसने लगी. उसने कहा कि दिनेश भाई 15-20 भी आ जाएं तो मैं डरने वाली नहीं हूं."
सुनीता के लिए पूरा परिवार परेशान
दिनेश रावल ने कहा कि "जब पता चला कि उनका स्पेस क्राफ्ट बिगड गया है तो पूरा परिवार परेशान हो गया. लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी. गांव के लोग परेशान रहते थे, सरपंच सभी परेशान में रहते थे. वापस आने का समाचार मिलने पर खुशी हो रही है. जब तक वापस नहीं आएगी तब तक चैन नहीं मिलेगा. मैं सरसपुर जाकर भगवान की प्रार्थना करके आया हूं कि मेरी बहन को वापस भेज दो.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

