बिजनेस को लेकर लड़ाई, पत्नी-बेटे का मर्डर, दो बार खुदकुशी की कोशिश, सूरत में ऐसे पकड़ाया सनकी पति
Surat Crime News: सूरत में हत्या के एक आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश की. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में रहते हुए उसने फिर खुदकुशी का प्रयास किया.
Surat News: सूरत में एक सनसनीखेज वारदास में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी और अपने माता-पिता पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. इसके बाद उसने खुदकुशी करने के लिए अपनी कलाई काट ली थी. आरोपी की पहचान समित जियानी के रूप में हुई है जो 35 साल का है. घटना के बाद समित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छूटने के बाद अगले ही दिन सूरत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन बिजनेस को लेकर समित का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था. सूरत के एसीपी वी आर पटेल ने कहा कि समित को मंगलवार रात को अस्पताल से छुट्टी मिली और हमने उसे बुधवार सुबह कर लिया, हम घटना को रिक्रिएट कर रहे हैं. हम उसे उसके घऱ ले गए. उसका पत्नी से हत्या से एक रात पहले झगड़ा हुआ था.
सोए में कर दिया पत्नी और बेटे का मर्डर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है. उससे और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. समित के बारे में सूरत की सरथाना पुलिस ने बताया कि वह अमरेली जिला के सवरकुंडला का रहने वाला है. उसने सबसे पहले अपनी पत्नी हिरल (30) और बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी. उनकी हत्या तब की गई जब वे सो रहे थे.
अस्पताल में की थी खुदकुशी की कोशिश
दोनों की हत्या के बाद समित ने अपने पिता लाभूभाई (55) और मां विलासबेन (53) पर हमला किया. यह हमला 27 दिसंबर की सुबह 7 बजे हुआ था. पुलिस ने समित के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि समित ने अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी खुदकुशी की कोशिश की थी. समित ने खिड़के के शीशे से अपना गला काट लिया था.
ये भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में बोरवेल में गिरी लड़की की मौत, 33 घंटों बाद निकाला गया था बाहर