Surat Cyber Crime: सूरत में ऑनलाइन विज्ञापन देख लालच में आया बैंक मैनेजर, 13 लाख से अधिक की हुई ठगी, चार गिरफ्तार
Surat Police: सूरत में एक बैंक मैनेजर ऑनलाइन विज्ञापन का शिकार हो गया और उसके साथ निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हो गई. पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Gujarat Cyber Crime: साइबर क्राइम के अधिकारियों ने मंगलवार को एक बैंक मैनेजर से कथित तौर पर 15.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपित ने फेसबुक पर एक विज्ञापन में शेयर बाजार में निवेश करने पर तीन गुना अधिक रिटर्न की पेशकश की थी. विज्ञापन में किए गए वादे को पढ़कर पीड़ित लालच में आ गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने विज्ञापनदाताओं को अपना डिटेल ऑनलाइन उपलब्ध कराया. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को कई बार फोन कर खुद को दलाल स्ट्रीट कंपनी का कर्मचारी बताया, जो शेयरों में निवेश के टिप्स देती है. आरोपी के भरोसे पीड़ित ने फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेड में निवेश करना शुरू किया लेकिन नुकसान हुआ.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चेतन ढोकिया, हिरेन ढोकिया, सौरभ दुबे और अनीता चौवटिया को गिरफ्तार किया है. ये सभी वराछा में अपने कार्यालय से रैकेट संचालित कर रहे थे. पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी द्वारा फोन पर दिए गए सुझावों के आधार पर पीड़ित ने 13 लाख रुपये का निवेश किया और बाद में आरोपी ने उसे 2.5 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए.
जांच के दौरान कुल 34.24 लाख रुपये बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान कुल 34.24 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस जांच कर रही है कि क्या आरोपियों ने और पीड़ितों को ठगा है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, “पीड़ित ने सोशल मीडिया साइट पर विज्ञापन पढ़ने के बाद अपना कांटेक्ट डिटेल (संपर्क विवरण) आरोपी के साथ शेयर किया था. अधिक तेजी से पैसा कमाने की योजना के साथ पीड़ित को ठगा गया है.”
ये भी पढ़ें: