Dipika Patel: सूरत में BJP की महिला नेता ने किया सुसाइड, मौत से पहले पार्टी के पार्षद से हुई थी इतनी बार बात
Dipika Patel BJP: सूरत में बीजेपी महिला मोर्चा की दीपिका पटेल ने आत्महत्या कर ली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसकी वजह से पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.
Dipika Patel BJP Surat: गुजरात के सूरत में बीजेपी की महिला इकाई की नेता दीपिका पटेल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूरत के भीमराड इलाके में रविवार देर रात दीपिका का शव उसके कमरे में पंखे ले लटका मिला. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि दीपिका ने अपनी मौत से पहले एक बीजेपी पार्षद से 10 से 15 बार बात की थी.
बीजेपी पार्षद से आखिरी बार हुई थी बात
जिस समय दीपिका ने अपने बेडरूम में आत्महत्या की उस समय उनके बच्चे घर के हॉल में थे, जबकि उनके पति हरेश खेत में काम करने में व्यस्त थे. दीपिका के दोस्त और बीजेपी पार्षद चिराग सोलंकी, जिनकी आखिरी बार उनसे बात हुई थी. मौत के बाद वे उनके घर पहुंचे और बच्चों से दीपिका के बारे में पूछताछ की. इसके बाद सोलंकी ने दीपिका के बेडरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. फिर बीजेपी पार्षद ने दरवाजा तोड़ दिया. दीपिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जब्त किए दीपिका के मोबाइल
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी जांच के लिए अस्पताल और दीपिका के घर पहुंची, लेकिन उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दीपिका के दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए, जिसमें कुछ तस्वीरें मिली है, लेकिन चैट को डिलीट कर दिया था. पुलिस ने डिलीट चैट को वापस लाने के लिए उसे फोरेंसिक लैब भेजा. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले पर क्या कहती है पुलिस?
पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि दीपिका पटेल अलथाना में वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष थी. उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इसको लेकर पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. तनाव के कारणों और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. साथ ही हत्या के एंगल से भी केस की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Gujarat: पोरबंदर में सैनिक की वर्दी पहनकर ऐसा काम करता था शख्स, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे