Tiranga Rally: 75 नावों में सवार होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरत के तापी नदी में निकाली 'तिरंगा यात्रा', देखें वीडियो
Har Ghar Tiranga: गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरत के तापी नदी में 75 नावों पर सवार होकर 'तिरंगा यात्रा' निकाली है. आप भी देखें इसका वीडियो.
Azadi ka Amrit Mahotsav: देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुजरात में भी जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. गुजरात 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. इस बीच बीजेपी ने सूरत के तापी नदी में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक तिरंगा निकाली है. तापी नदी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुल 75 नावों में सवार होकर, अपने हाथों में तिरंगा रैली निकाली है. इस रैली का अद्भुत नजारा आप भी देखिए.
गुजरात में 'हर घर तिरंगा यात्रा'
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कुछ दिन पहले 'हर घर तिरंगा यात्रा' की शुरुआत की थी. सीएम पटेल ने सूरत में इस अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल और राज्य के कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए थे. यहां बता दें, तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए अखिल भारतीय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत 'हर घर तिरंगा' पहल का एक हिस्सा था. ये यात्रा लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम से शुरू हुई थी और सूरत के कारगिल चौक पर समाप्त हुई थी. इस तिरंगा यात्रा में स्कूल और कॉलेज के छात्रों सहित हजारों लोगों ने भाग लिया था.
#WATCH | Gujarat: Tiranga Rally organised by BJP in Surat's Tapi River (10.08) pic.twitter.com/q4eATewOoM
— ANI (@ANI) August 11, 2022
गुजरात में कहां-कहां होंगे कार्यक्रम
गुजरात सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 13-15 अगस्त के बीच गुजरात में एक करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. गुजरात में इस तीन दिन के दौरान लोग अपने घरों और कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम गुजरात में सात जगहों पर होंगे. मिली जानकारी के अनुसार ये स्थान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए हैं. सरकार ने भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, पोरबंदर में कीर्ति मंदिर, नर्मदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नवसारी में दांडी नमक सत्याग्रह स्मारक और कच्छ में श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मारक को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: