सूरत बालिका गृह: पुलिस ने सूरत (Surat) में लड़कियों के लिए संचालित एक बालिका गृह से भागी दो किशोरियों में से एक का पता लगा लिया है. पुलिस उसे वापस बाल गृह ले आई है और दूसरी किशोरी की तलाश की जा रही है. बालिका गृह की प्रभारी अधीक्षक रूबी सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रविवार को दो किशोरी भाग गई थीं. एक लड़की महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पाई गई है और बुधवार शाम को उसे बाल गृह वापस लाया गया. दूसरी किशोरी की तलाश की जा रही है.
रांदेर पुलिस स्टेशन में शिकायत में कही गई ये बात
रांदेर पुलिस स्टेशन (Rander Police Station) में अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था, 13 अगस्त की सुबह पांडेसरा पुलिस 16 साल की लड़की के साथ बाल गृह पहुंची थी. पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात हाऊस मदर को बताया था कि लड़की अकेली घूम रही थी और इसलिए उन्होंने सोचा उसकी सुरक्षा के लिए उसे बाल गृह भेज दिया जाए. वह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से है. उसी दिन शाम के समय एक वन स्टॉप सेंटर के कार्यकर्ता एक 15 वर्षीय लड़की को बाल गृह में भर्ती कराने के लिए आए थे. वह लड़की बिहार से है.
अधिकारी ने मामले पर दी जानकारी
अधिकारी ने उनकी ओर से दायर की गई शिकायत में कहा था कि 14 अगस्त को वे आजादी के अमृत महोत्सव में व्यस्त थे और इन दोनों लड़कियों की काउंसलिंग नहीं कर सके. उसी रात करीब 8.30 बजे वे या तो खुद ही भाग गईं या फिर किसी ने उनका अपहरण कर लिया था.
ये भी पढ़ें: