Surat News: सूरत में सेल्फी लेने के लिए तेंदुए के पिंजरे पर चढ़ी भीड़, हालात बेकाबू होता देख अधिकारी ने उठाया ये कदम
Leopard in Surat: सूरत में वन विभाग द्वारा पकड़े गए तेंदुए को देखने के लिए भारी भीड़ पहुंच गई. भीड़ तेंदुए के साथ सेल्फी लेने के लिए उसके पिंजरे पर चढ़ गई. अधिकारियों को तेंदुए को मौके से दूर ले जाना पड़ा.
Surat Forest Department: 17 जुलाई की रात को गुजरात के सूरत शहर के पास वन विभाग द्वारा पकड़े गए एक तेंदुए के साथ सेल्फी लेने के लिए लगभग 500 लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद अधिकारियों को पिंजरे में बंद तेंदुए को 40 किमी दूर एक स्थान पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 जुलाई को भीखू पटेल नाम के एक स्थानीय निवासी द्वारा तेंदुए को देखे जाने के बाद खाजोद इलाके में तीन पिंजरे और चारे के रूप में एक बकरी के साथ एक जाल बिछाया गया था. पिंजरे के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.
क्या बोले वन अधिकारी सचिन गुप्ता?
वन अधिकारी सचिन गुप्ता ने सोमवार को कहा, “दोपहर तक तेंदुए को एक पिंजरे के पास घूमते देखा गया. हमने पहले ही कुछ अधिकारियों को शहर की सीमा में कुई आवासीय सोसायटी में तैनात कर दिया था. बाद में रात में हमें पता चला कि कुई सोसायटी के पास तेंदुआ जाल में फंस गया है." खाजोद में तेंदुए के पकड़े जाने की खबर फैलते ही लोग इतनी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे कि वन अधिकारियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
क्या बोले वन अधिकारी जिग्नेश गामित?
वन अधिकारी जिग्नेश गामित ने कहा, भारी भीड़ के कारण पिंजरे को उठा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए वाहन पर लाद दिया गया. स्थानीय लोग पिंजरे पर चढ़ गए और तेंदुए के साथ वीडियो और फोटो लेने लगे. अंत में हमने पिंजरा ढक दिया, लेकिन लोग फिर भी इसका वीडियो बनाते रहे. हम मौके से निकल गए लेकिन भीड़ तब भी हमारे पीछे आती रही. हम 10 किमी की यात्रा के बाद सबसे पहले इच्छापुर पुलिस स्टेशन पहुंचे.
तेंदुए को 40 किमी दूर लाना पड़ा
तेंदुए को पुलिस की गाड़ी से 40 किमी दूर जांखव नर्सरी ले जाया गया. पशु चिकित्सक आज (सोमवार) तेंदुए की चिकित्सकीय जांच करेंगे और बाद में रात में तेंदुए को लेकर घने जंगल में छोड़ दिया जायेगा.तेंदुआ करीब ढाई साल की मादा है. तेंदुए भोजन और पानी की तलाश में बड़ी दूरी तय करते हैं.
ये भी पढ़ें: