गुजरात के सूरत के एक हीरा व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शानदार डायमंड गिफ्ट किया है. इस डायमंड पर पीएम मोदी का चेहरा गुदा हुआ है और वह यह भारत के नक्शे के आकार का बना हुआ है. पीएम मोदी को मिलने वाला डायमंड 14 मिमी का है जिसकी 12.08 मिमी लंबाई और 22 मिमी मोटाई व ऊंचाई है. 1.46 कैरेट का यह डायमंड सौराष्ट्र के केयूर मियानी द्वारा पीएम मोदी को गिफ्ट किया गया है. पीएम मोदी को गिफ्ट देने के बाद मियानी ने कहा कि साल 1998 में हमारे रिश्तेदार को कच्चा हीरा मिला था और फिर साल 2013 में हमने इसे 4.50 लाख रुपये में खरीदा था, फिर उसके उपर पीएम मोदी का चेहरा उकेरा है.
बता दें कि गुजरात में हीरो का व्यापार होता है और यहां के हीरो की काफी दूर-दूर तक पहचान है. पीएम मोदी मूल रूप से गुजरात के ही रहने वाले हैं और वहां के लोगों का भी उनसे काफी लगाव है. यही कारण है कि वह खुद गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और फिर अब बीजेपी की ही सरकार गुजरात में बरकरार बनी हुई है. पीएम मोदी ने आज 28 मई को राजकोट जिले की जसदण तहसील में अटकोट गांव में पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन किया.
सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का किया आदर
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं. ये आपके, पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार ही हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े. गरीबों की सरकार होती है, तो कैसे उसकी सेवा करती है, कैसे उसे सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है. 100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना महामारी के इस समय में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है.
Hardik Patel का बीजेपी में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा, abp न्यूज़ पर आज देखें पूरा इंटरव्यू