Surat News: इस दीपावली सिर्फ दीयों से नहीं बल्कि सोलर पावर से भी जगमगाएगा ये गांव, दो करोड़ का आया खर्च
Dudhala Village: सूरत का दुधाला गांव जहां 300 में से 232 घरों में सौर ऊर्जा से चलने वाले प्लांट लगाए हैं. इसका श्रेय सूरत के एक हीरा कारोबारी को जाता है. इसके पीछे दो करोड़ का खर्च आया है.
![Surat News: इस दीपावली सिर्फ दीयों से नहीं बल्कि सोलर पावर से भी जगमगाएगा ये गांव, दो करोड़ का आया खर्च Surat diamond merchant Govind Dholakia gifted solar power to people of Dudhala village spent two crores Surat News: इस दीपावली सिर्फ दीयों से नहीं बल्कि सोलर पावर से भी जगमगाएगा ये गांव, दो करोड़ का आया खर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/378f667313f1c8ee229990bc801397a61664282877985359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surat diamond merchant Govind Dholakia: सूरत के हीरा कारोबारी ने गांव के लोगों को बड़ी सौगात दी है. हीरा कारोबारी ने गांव के लोगों को सोलर पावर गिफ्ट किया है. इसका खर्च 2 करोड़ रुपए आया है. गुजरात के अमरेली जिला का दुधाला गांव इस बार दीपावली में सिर्फ दीयों से नहीं बल्कि सोलर पावर से भी जगमग करने वाला है. इसका इसका श्रेय जाता है गांव के मूल निवासी और श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट डायमंड कंपनी के मालिक ढोलकिया परिवार को. उनकी ही मदद से आज दुधाला के 850 परिवार सोलर पावर से जगमगा रहे हैं. ढोलकिया परिवार ने सोलर पैनल बनाने वाले 'गोल्डी सोलर कंपनी' की मदद से गांव की 300 में से 232 घरों में सौर ऊर्जा से चलने वाले प्लांट लगाए हैं. इसमें कुल 2 करोड़ रुपए का खर्च आया है.
गांव की सरपंच गीता सतिया ने की तारीफ
यहां बता दें, सूरत का दुधाला गांव अपनी तरह का यह पहला गांव है जहां इतने घरों में सोलर प्लांट लगे हों. दुधाला गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है जो बिजली पर बिना किसी सरकारी मदद के जगमग हो रहा है. गांव की सरपंच गीता सतिया ने इस काम की खूब तारीफ की है. सरपंच ने तारीफ करते हुए कहा कहा कि, यह वाकई काबिले तारीफ काम है.
कौन है गोविंद ढोलकिया?
सात भाइयों और बहनों वाले एक गरीब खेतिहर परिवार में जन्मे श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट डायमंड कंपनी के मालिक गोविंद ढोलकिया की तारीफ गांव में हो रही है. उनकी कारोबारी यात्रा 1964 में शुरू हुई थी जब उन्होंने सूरत की ओर रुख किया था. पहले कारखाने में हीरो की पॉलिश करने वाले गोविंद की कंपनी आज एक अरब डॉलर के नेटवर्थ को पार कर गई है. वहीं हीरा व्यापार के केंद्र को वे बेल्जियम से भारत लाने में सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Surat News: सूरत में चोर होने के शक में कूड़ा बीनने वाले की पीट-पीटकर हत्या, सात लोग हुए गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)