Surat Dog Bite: गुजरात के सूरत में तीन से चार कुत्तों के काटने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची के शरीर पर कुत्ते के काटने के 30 से 40 निशान मिले हैं. मृतक लड़की दिहाड़ी मजदूर की बेटी थी. घटना 19 फरवरी की है जब दंपति काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी पर 3-4 कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की सूचना पाकर अपने घर पहुंचे. बच्ची को उसके पिता ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. युवती का परिवार खजोड़ क्षेत्र के डायमंड बोर्स के पास श्रमिक कॉलोनी में रहता है.
इलाज के तीन दिन बाद हुई मौत
एक डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के पूरे शरीर पर कुत्ते के काटने के 30-40 निशान थे. सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मामूली ऑपरेशन किया था, लेकिन तीन दिन के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. मेयर हेमालीबेन बोघावाला ने आईएएनएस के हवाले से कहा कि सूरत नगर निगम ने कुत्तों की नसबंदी के लिए एक गैर-सरकारी अस्पताल को ठेका दिया है और रोजाना 30 कुत्तों की नसबंदी की जाती है.
हैदराबाद में ऐसी ही घटना हुई थी
इसी तरह की एक घटना हैदराबाद से सामने आई थी, जहां शहर के बाग अंबरपेट इलाके में 19 फरवरी को एक चार साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें कुत्ते बच्चे को काटकर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में तीनों बच्चे को घेरते और हमला करते नजर आ रहे हैं. शुरुआत में बच्चा भागने की कोशिश करता है लेकिन कुत्तों ने उसे पूरे शरीर पर काट लिया. एक अन्य घटना में, हैदराबाद के चैतन्यपुरी स्थित मारुति नगर में अपने घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया. सौभाग्य से, लड़के को उसके परिवार ने समय पर बचा लिया.