Surat News: सांवले रंग की वजह से नहीं हो रही थी शादी, सुसाइड नोट लिखकर युवती फांसी के फंदे से झूली
गुजरात के सूरत में एक 23 वर्षीय युवती की सांवले रंग की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी. इस कारण युवती ने तनावग्रस्त होकर आत्महत्या कर ली.
सूरत: अक्सर कई लोग अपने सांवले या काले रंग को लेकर तनावग्रस्त रहते हैं. गुजरात के सूरत में भी सांवला रंग होना एक युवती के लिए जान का दुश्मन बन गया. इस वजह से 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उनसे अपनी सुसाइड का कारण भी बताया है.
23 वर्षीय युवती ने घर में लगा ली थी फांसी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवती गुजरात के सूरत की पिपलोड स्थित मनपा आवास निवासी पायल कनोजिया थी. पायल ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं युवती को फांसी के फंदे पर लटका देख परिवार में हडकंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को भी सूचना दी गई.
पुलिस को जांच में मिला सुसाइड नोट
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को फंदे से उतारा. जांच-पड़ताल में पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में लिखा है कि मेरी शादी नहीं हो रही है, जिसेस मैं जिंदगी से आजिज होकर अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं... पुलिस को मत बुलाना.इसके अलावा पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि मृतका की बड़ी बहन और छोटी बहन की शादी हो चुकी थी लेकिन सांवलेपन के चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी पहलूओं पर गौर कर रही है.
ये भी पढ़ें