Surat Gas Leak News: शहर के प्रमुख जीआईडीसी में बड़ा हादसा हो गया है. नीलम इंडस्ट्रीज में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. केमिकल से भरे ड्रम के फटने के बाद निकली केमिकल गैस के कारण यह जानलेवा हादसा हुआ. मृतकों में दो मजदूर अंकलेश्वर, एक कापोद्रा और एक राजस्थान का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस की जांच के बाद मृतकों के नाम आये सामने पहला नाम इम्तियाज अब्दुल शेख उमर 45, अमीन पटेल उम्र 22, अरुण उमर उम्र 22, राघजी उम्र 54 वर्ष इन चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी है.


चार मजदूरों की मौत से परिजनों में पसरा मातम
सूरत जिले के मांगरोल तालुका के किम जीआईडीसी में स्थित नीलम इंडस्ट्रीज में बुधवार को गैस रिसाव की दुखद घटना में चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. विनाशकारी दुर्घटना बुधवार को हुई जब खतरनाक रसायनों से भरे ड्रम खोलते समय अनजाने में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई. उनके असामयिक निधन ने उनके परिवारों और समुदायों को सदमे और शोक में छोड़ दिया है.


कहां के थे मजदूर?
यह विनाशकारी आपदा मोटा बोरसारा गांव में सामने आई, जहां श्रमिकों ने रसायनों से भरे ड्रमों को खोलने का प्रयास किया. जैसे ही उन्होंने कंटेनरों की सील खोली, उनमें जहरीला धुंआ फैल गया, जिससे सभी चार व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो गई. मृतकों में दो मजदूर अंकलेश्वर, एक कापोद्रा का और एक राजस्थान का था. स्थानीय पुलिस ने सतर्क होने के बाद घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी, और वे स्थिति की जांच करने मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को सावधानीपूर्वक पोस्टमार्टम के लिए किम के साधना अस्पताल ले जाया गया.


ये भी पढे़ं: Gujarat Weather Update: गुजरात में IMD ने जताई हल्की से मध्यम बारिश की आशंका, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?