Gujarat News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी का वादा किया, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया. सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पार्टी की भारी जीत साबित करती है कि गुजरात हमेशा भाजपा का गढ़ था और रहेगा. 


शाह ने कहा, ‘‘गुजरात में नए दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और गारंटी दी, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया.’’ शाह ने कहा, ‘‘भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत ने देश को संदेश दिया कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा.’’


बीजेपी को मिला था रिकॉर्ड बहुमत
बता दें कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीट में से 156 सीट जीतकर इतिहास रचा. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने कई चुनावी वादे किए, लेकिन केवल पांच सीट जीतने में सफल रही. कांग्रेस 17 सीट पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही. आम आदमी पार्टी इसबार पहली बार चुनावी मैदान में थी. 


जीत राजनीतिक तस्वीर बदल देगी-शाह
गृहमंत्री शाह ने दावा किया कि इस जीत का असर आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. यह जीत राजनीतिक तस्वीर को बदल देगी. वे सूरत शहर की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जीत का श्रेय पीएम मोदी की लोकप्रियता और कार्यकर्ताओं के उत्साह को दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ और सरकार ने ईमानदारी और पारदर्शिता से काम किया. 


Jammu News: बीजेपी नेता तरुण चुग ने लगाया अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार पर लूट का आरोप, कहा- पहले थी आतंकवाद की राजधानी