राजकोट के बाद सूरत के एक लग्जरी होटल को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी साइबर टीम
Surat Bomb Threat: गुजरात में लगातार दो दिनों से अलग-अलग होटलों को बम की धमकियां मिल रही हैं. मामले की जांच करने पर सारी की सारी फर्जी कॉल साबित हुई हैं.
Surat Bomb Threat: सूरत के एक लग्जरी होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूरत स्थित ली मेरिडियन (Le Méridien) होटल के बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम होटल पहुंची और तलाशी अभियान में जुट गई. सूरत क्राइम ब्रांच के अलावा बम स्क्वाड (Bomb Sqaud) की टीम भी होटल पहुंची.
यह होटल सूरत के डुमस रोड पर मौजूद है. यह धमकी ऐसे समय में दी गई है जब कुछ दिन बाद ही दिवाली का त्योहार मनाया जाना है. ईमेल में होटल से 55 हजार डॉलर की मांग की गई थी. इस धमकी से ना केवल होटल स्टाफ बल्कि वहां रुके हुए गेस्ट भी डर गए हैं. हालांकि जांच के बाद यह केवल अफवाह साबित हुई. जांच में कुछ ना मिलने पर पुलिस और होटल प्रबंधकों ने राहत की सांस ली है.
2 दिन में 21 होटल को मिली है धमकी
बीते कुछ दिनों में एयरपोर्ट, फ्लाइट, अस्पताल और यहां तक कि स्कूलों को भी बम की धमकी मिल चुकी है. पिछले 48 घंटे के अंदर देश के अलग-अलग हिस्से में 21 होटलों को धमकी मिली है. इनमें से 11 गुजरात के होटलों को मिली है. कल ही राजकोट के 10 होटल को धमकी भरा मेल आया था. वहीं, आज लखनऊ के होटल को भी धमकी दी गई है.
अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लिया जांच का जिम्मा
उधर, जिस तरह से एक के बाद एक बम की धमकी भरा मेल आ रहा है साइबर क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है. वे इस बात का पता लगा रहे हैं कि ये कॉल्स कहां से किए जा रहे हैं. त्योहार के मौसम में इस तरह सुरक्षाकर्मियों को क्यों परेशान किया जा रहा है. पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है या फिर कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश है. गुजरात में आए मामलों की जांच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला को भेज रहा था खुफिया जानकारी, गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा जासूस