Crime News: सूरत (Surat) से एक हीरा ब्रोकर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने हीरा व्यापारी को पांच कैरेट के हीरे सस्ते दामों पर बेचे थे. लेकिन जब ब्रोकर ने उन हीरों की जांच की तो सभी हीरे नकली निकले. जिसृके बाद व्यापारी ने चौकबाजार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


हीरा व्यापारी को बेचे नकली हीरे


पुलिस के मुताबिक भावनगर निवासी जयसुख काकड़िया कामरेज के अमृतकुंज सोसायटी में रहता है और वेद रोड इलाके से हीरा के व्यापार करता है. जयसुख अक्सर छोटे व्यापारियों से हीरे खरीदता था और उन्हें अन्य दलालों और व्यापारियों को बेच देता था. लेकिन 28 अप्रैल की शाम उसकी दुकान अजीत शेख नाम का एक व्यक्ति आया और उससे पांच कैरेट के पांच हीरे बेचने की बात कही. बताया जा रहा है इन हीरों की कीमत करीब 50,000 रुपये है. हालांकि दोनों की बातचीत के बाग 37,000 रुपये में डील फाइनल हुई.


Muzaffarnagar News: वरिष्ठ किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला का हार्टअटैक से निधन, बाबा टिकैत के रह चुके हैं करीबी


व्यापारी ने की पुलिस में शिकायत


डील फाइनल करने के बाद जयसुख ने शेख को 37,000 रुपये नकद दिए और पांच हीरे उससे ले लिए. गणीमत ये रही की जयसुख ने सबूत के तौर पर नकद लेनदेन को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद जब जयसुख हीरों की जांच करने लगा तो उसे पता चला कि सभी पांच हीरे नकली हैं. उसने तुरंत शेख को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. शेख से संपर्क करने के सभी प्रयास विफल होने के बाद जयसुख शनिवार को चौकबाजार पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.


Bhopal News: भोपाल में धर्मांतरण की घटना के बाद सक्रिय हुई सरकार, मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के दिए निर्देश