Surat Crimes: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में अपने साथी गैंग के सदस्य द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल एक अपराधी की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद बिलाल उर्फ हाजी अली अब्दुल रहमान पूनावाला (Mohammad Bilal alias Haji Ali Abdul Rehman Poonawalla) के रूप में हुई है और कथित हमलावर फैयूब अमीन बरफवाला (Faiyub Amin Barfwala) था. इस मामले में पुलिस उपायुक्त भावना पटेल ने जानकारी दी है.
क्या बोले पुलिस उपायुक्त भावना पटेल?
पुलिस उपायुक्त भावना पटेल ने कहा, "आरोपी और मृतक दोनों मिंडी गैंग (Mindy Gang) के सदस्य थे." उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का कारण बताना जल्दबाजी होगी, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह अंदरूनी रंजिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिंडी गैंग (Mindy Gang) रंगदारी, धमकी, संपत्ति खाली कराने में शामिल है और इसके कुछ सदस्य हत्या के प्रयास और हत्या के मामलों में भी आरोपी हैं.
एक महीने पहले पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि, करीब एक महीने पहले अठवा पुलिस स्टेशन में गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिज्म एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम (GUJCTOC) एक्ट के तहत 'मिंडी गैंग' के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सात आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था. पुलिस ने अनस उर्फ अनस मिंडी सफी रंगरेज, मोहम्मद फहद आरिफ शेख, मोहम्मद यशा हनीफ उर्फ अनु मिंडी शेख, मोहम्मद आरिफ उर्फ आरिफ मिंडी गुलाम रसूल शेख और मोहम्मद तुफेल उर्फ माविया मोहम्मद इकबाल कुंभर को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: