(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surat Garba Attack: सूरत में गरबा स्थल पर अल्पसंख्यक समुदाय के गार्डों पर हमला, आयोजक ने लगाए ये गंभीर आरोप
Surat News: सूरत में गरबा स्थल पर अल्पसंख्यक समुदाय के गार्डों पर हमला हुआ है. आयोजकों में से एक ने कहा कि, "वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और अशांति पैदा कर दी."
Surat Garba: बजरंग दल (Bajrang Dal) के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर वीआईपी रोड (VIP Road) पर एक गरबा स्थल (Garba Venue) पर अल्पसंख्यक समुदाय के सुरक्षा गार्डों पर हमला किया और उन्हें जगह छोड़ने के लिए मजबूर किया. मंगलवार तड़के से ही सोशल मीडिया पर हिंसा के वीडियो वायरल (Video Viral) होने लगे. दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और मंच पर चढ़ गए, जिससे मौज-मस्ती करने वालों और संगीतकारों में दहशत फैल गई.
नवरात्रि से पहले दी थी ये चेतावनी
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनके 40 सदस्य मैदान में गए. बजरंग दल के संयोजक कमलेश क्यादा ने कहा, “अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को गरबा स्थलों पर आगंतुकों या कर्मचारियों के रूप में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हमने नवरात्रि (Navratri) से पहले चेतावनी दी थी.”
Gujarat Fake Currency: गुजरात के तीन शहरों में पकड़े गए करोड़ों के जाली नोट, छह लोग हुए गिरफ्तार
क्या बोले पुलिस उपायुक्त सागर बागमार?
हालांकि गरबा कार्यक्रम के आयोजकों ने घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. कार्यक्रम के आयोजकों में से एक ने कहा, "बजरंग दल हमें पहले से सूचित कर सकता था, लेकिन वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और अशांति पैदा कर दी." जोन III के पुलिस उपायुक्त सागर बागमार ने कहा, "पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हमने गरबा स्थलों पर बंदोबस्त तेज कर दिया है."
खेड़ा में गरबा स्थल पर हुआ था हमला
गुजरात के खेड़ा जिले में एक मस्जिद के पास गरबा आयोजित करने का विरोध करने वाले मुस्लिम समुदाय के सदस्यों की भीड़ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी सहित सात व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार संदिग्ध हमलावरों को गांव के चौराहे पर बिजली के एक खंभे से लगाकर खड़ा करके सबसे सामने लाठी से पीटा.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Gujarat Visit: इस दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मोढेरा में एक रैली को करेंगे संबोधित