Surat Crime News: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ओडिशा से ट्रक के जरिये तस्करी कर सूरत (Surat) लाए गए 1.45 करोड़ रुपये मूल्य का 724 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने मादक पदार्थ की खेप लेने आए लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा, 'निगरानी के बाद एनसीबी (Narcotics Control Bureau) के एक दल ने ट्रक के साथ-साथ खेप के रिसीवर को उस समय रोका जब मादक पदार्थ की डिलीवरी (सूरत में) चल रही थी. रिसीवर सहित छह लोगों को दो वाहनों और एक लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है.'
एनसीबी ने मामले में क्या कहा?
एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने कहा, खेप की जब्ती नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला और गुजरात (Gujarat) में गांजे की तस्करी में शामिल एक प्रमुख अंतर-राज्यीय नेटवर्क (Inter-State Network) को प्रभावित करेगी. एनसीबी (Narcotics Control Bureau) के एक अधिकारी ने कहा, 'हम आधिकारिक तौर पर मूल्यांकन नहीं दे सकते हैं, लेकिन जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत बाजार में बीस हजार रुपये प्रति किलोग्राम हो सकती है. मौजूदा जब्त खेप की कीमत लगभग 1.45 करोड़ रुपये हो सकती है.' जून में अब तक एनसीबी (Narcotics Control Bureau) द्वारा गुजरात में प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती की यह तीसरी बड़ी उपलब्धि है.
Gujarat News: गुजरात AIMIM प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करने वाले ने किया सिद्धू मूसेवाला की 'हत्या' का दावा
कौन-कौन हुए गिरफ्तार?
पुलिस ने फारूक चंद शेख, फरहान नासिर पठान, अरुण तिनास गौड़ा, हेमराज भीखान ठाकरे, साबिर शेख और साकिल शेख को गिरफ्तार किया है. शहर के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने कहा कि, “नशीले पदार्थों के तस्कर शहर में प्रतिबंधित पदार्थ लाने के लिए विभिन्न तरीकों की कोशिश कर रहे हैं. हमने विभिन्न ड्रग डीलिंग नेटवर्क को निशाना बनाया है और अतीत में कई गिरफ्तारियां की हैं.”
इस महीने की तीसरी बड़ी जब्ती
'यह इस महीने एनसीबी द्वारा गुजरात में प्रतिबंधित पदार्थ की तीसरी बड़ी जब्ती है. इससे पहले, एनसीबी ने दक्षिण गुजरात में एक कारखाने का भंडाफोड़ किया था और 68 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था. एक अन्य अभियान में उसने अहमदाबाद में 523 किलोग्राम गांजा जब्त किया था.'
ये भी पढ़ें-