Surat Crime News: सूरत में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया, एक गिरफ्तार
Surat Drug News: सूरत में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.176 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और नकदी बरामद की है.
Surat Drugs: पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर में एक दुकान और एक वाणिज्यिक परिसर के बेसमेंट से 2.176 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और नकदी बरामद की है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अमरोली थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि एक ड्रग पेडलर ने एक व्यावसायिक परिसर के बेसमेंट में एक दुकान और कार में ड्रग्स छिपा रखा है. इसके बाद इसने रविवार रात दुकान नंबर 29 और परिसर के बेसमेंट में खड़ी एक कार में तलाशी ली और नशीले पदार्थो की ढुलाई के साथ-साथ 2,68,000 रुपये नकद भी बरामद किए. बरामदगी का कुल मूल्य - ड्रग्स और नकद - 2.17 करोड़ रुपये है.
ड्रग पेडलर हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने इस सिलसिले में ड्रग पेडलर मुबारक बंदिया को गिरफ्तार किया है. भरूच जिले के जम्बूसर का रहने वाला, वह एक हिस्ट्रीशीटर है और शराबबंदी के एक मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुंबई का एक ड्रग पेडलर शर्मा उसे ड्रग्स सप्लाई कर रहा है. आरोपी शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए सूरत पुलिस ने एक टीम मुंबई भेजी है.
इससे पहले भी की थी कार्रवाई
पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से कुछ दिन पहले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 590 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की थी. सूरत शहर की पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया था कि, बरामद की गई मेफेड्रोन ‘‘पार्टी ड्रग’’ है जिसकी बाजार में कीमत 59 लाख रुपये बताई जाती है. विज्ञप्ति के अनुसार, प्राथमिक जांच से पता चला है कि मादक पदार्थ का कथित धंधा करने वाले चार व्यक्तियों ने मुंबई के एक कारोबारी से प्रतिबंधित पदार्थ हासिल किया था और वे इसे सूरत के एक व्यक्ति को बेचने वाले थे.
ये भी पढ़ें: