Surat News: सूरत में बच्ची के साथ हैवानियत, शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर ट्रक के अंदर किया रेप
Surat Crime News: सूरत में एक बच्ची के साथ हैवानियत की गई है. ट्रक ड्राइवर आरोपी ने नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया उसके बाद ट्रक के अंदर रेप की घटना को अंजाम दिया.
![Surat News: सूरत में बच्ची के साथ हैवानियत, शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर ट्रक के अंदर किया रेप Surat Police Arrested truck driver Shubhdeep Balkishun in case of kidnapped minor girl and rape in cabin Surat News: सूरत में बच्ची के साथ हैवानियत, शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर ट्रक के अंदर किया रेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/d6b430ff51be26488560984d4e1bd9021667392284743359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Crime News: सिटी लाइट (City Light) इलाके में मंगलवार तड़के सड़क से बच्चे का अपहरण करने के बाद 25 वर्षीय डंपर ट्रक चालक ने वाहन के केबिन के अंदर दो साल की बच्ची के साथ कथित रूप से रेप और यौन उत्पीड़न किया. एक पुलिस गश्ती दल (Gujarat Police) की समय पर कार्रवाई ने नाबालिग की जान बचाई. पुलिस ने कहा कि नाबालिग को मदद के लिए चिल्लाने से रोकने के लिए उसका गला घोंटा था, पुलिस ने कहा कि उसके निजी अंगों में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मगदल्ला इलाके के रहने वाले बालकिशुन को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में सामने आई ये सच्चाई
नाबालिग की प्राथमिक जांच (Preliminary Investigation) में उसके साथ रेप होने की बात सामने आई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी बालकिशन का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा. घटना के मामले में पुलिस ने कहा, आरोपी ने सिटी लाइट इलाके से लगभग 2 बजे नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था, जहां बच्चा अपने परिवार के साथ एक फ्लाईओवर के नीचे रहता है. गश्त ड्यूटी पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन कुछ मिनट बाद मौके पर पहुंच गई. वैन में माता-पिता को बैठाकर घटनास्थल की तरफ लेकर जाया गया जिस तरफ ट्रक गई थी.
ट्रक के अंदर बच्ची से रेप
एक पुलिस अधिकारी ने टीओआई को की बताया, "जब पुलिस ने केबिन का दरवाजा खोला तो आरोपी नाबालिग के साथ ट्रक के केबिन में था. नाबालिग का मुंह कपड़े के एक टुकड़े से दबा दिया गया था. जल्द ही, टीम ने नाबालिग को अस्पताल में भेज दिया." पीड़िता का दिहाड़ी मजदूर परिवार महाराष्ट्र से है और रोजगार की तलाश में शहर आया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)