Surat Crime News: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार की है. सूरत रेलवे स्टेशन (Surat railway station) पर दो लोगों ने लिफ्ट में एक नाबालिग लड़की का रेप किया था. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान जीआरपी को दोनों आरोपियों के बारे में पता चला जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया.
पीड़िता को दी थी धमकी
आरोपी नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन पर लगे दिव्यांगों की लिफ्ट में ले गए जहां दोनों ने बारी बारी से उसका रेप किया. इसके बाद उन्होंने उसे यह बात किसी से नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ दिया. लड़की ने यह बात अपने दोस्त को बता दी जिसके बाद दोनों ने रेलवे पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम राहुल कुमार सिंह राजपूत और बिट्टू कुमार राजपूत है.
Gold Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोने-चांदी की कीमत कितनी बढ़ी, यहां चेक करें ताजा रेट
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि, लड़की अहमदाबाद के किसी गांव की रहने वाली है और उसकी उम्र 17 साल है. वह अपने दोस्त जिसकी उम्र 18 साल है के साथ 13 मई को सूरत आई थी. वे दोनों यहां नौकरी की तलाश कर रहे थे. रेप करने के बाद आरोपियों ने यह बात किसी से बताने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी.