Diamond City News: स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के अधिकारियों ने रविवार को मुंबई के एक दंपति को 39 लाख रुपये के 39 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है. पुलिस ने इब्राहिम हुसैन ओडिया (51) और उसकी पत्नी तनवीर इब्राहिम ओडिया (47) को गिरफ्तार किया है. ये दोनों मुंबई के जे जे अस्पताल स्थित तैली मोहल्ला के निवासी हैं. आरोपियों को विशेष सूचना के आधार पर सूरत कडोदरा रोड स्थित नियोल पुलिस चौकी से पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से 2.12 लाख रुपये नकद के अलावा 10 लाख रुपये की एक एसयूवी भी बरामद की है.
आरोपी ने किए खुलासे
आरोपी शहर के रांदेर इलाके में एक खरीदार को दी जाने वाली ड्रग की फेरी लगा रहे थे. पुलिस अभी खरीदार की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने मुंबई में एक नाइजीरियन से कोकीन लाने का खुलासा किया. पुलिस ने कहा, आरोपी एमडी (MD) में डील करते थे लेकिन अधिक पैसा कमाने की योजना के साथ उन्होंने कोकीन का कारोबार करना शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें सिंथेटिक ड्रग एमडी की तुलना में कोकीन से अधिक लाभ मिलता है. आरोपी ने पूर्व में शहर में खरीदारों को एमडी की आपूर्ति की थी.
शहर पुलिस ने दी ये जानकारी
शहर पुलिस ने कहा, "कोकीन एक हाई क्वालिटी वाली ड्रग है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है. अधिक कीमत के कारण यह आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता और इसके उपयोगकर्ता भी सीमित होते हैं. नशेड़ियों के बीच सिंथेटिक पार्टी ड्रग्स के बाद यह सबसे अधिक मांग वाली ड्रग है."
ये भी पढ़ें-