(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surat News: पोंजी स्किम के जरिए ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6,000 लोगों को बना चुका था शिकार
Surat Police: सूरत में एसओजी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पोंजी स्किम और पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी को अंजाम देता था. आरोपी अब तक 6000 लोगों को अपना शिकार बना चुका था.
Surat Crime News: शहर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक पोंजी योजना के माध्यम से लगभग 6,000 लोगों को ठगने में कथित संलिप्तता के लिए सोमवार को एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने योजना के तहत निवेश पर रोजाना एक फीसदी रिटर्न की पेशकश की थी. कुछ आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया गया था. एसओजी की टीम ने विजय तेजानी को वराछा इलाके से उसके घर के पास से दबोच लिया.
जांच में सामने आई ये चौंकाने वाली बात
मामले के संबंध में किरीट पटेल द्वारा नवंबर 2020 में सीआईडी अपराध पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं के अलावा, आरोपियों पर पुरस्कार चिट और धन संचलन योजना (प्रतिबंध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. एक एसओजी अधिकारी ने कहा, जांच से पता चला कि मुख्य आरोपियों में से एक तेजानी ने एक योजना बनाई थी. “शुरुआत में उन्होंने निवेशकों को वादा किए गए रिटर्न का भुगतान किया. इसने योजना को लोकप्रिय बना दिया और सैकड़ों लोगों ने निवेश किया. बाद में आरोपी ने भुगतान रोक दिया और गायब हो गया.”
निवेश को दोगुना करने का दिया था लालच
उन्होंने कहा, 'धोखाधड़ी बड़ी है और जांच के दौरान इसका खुलासा हो जाएगा. आरोपी ने निवेशकों को लुभाने के लिए खेल और क्रिकेट में पैसा लगाने का वादा किया था.” पुलिस ने कहा. तेजानी और उसके साथी 65 करोड़ रुपये की एक और धोखाधड़ी में शामिल थे, इस मामले में शहर के सरथाना थाने में एक अलग अपराध दर्ज किया गया है. इस योजना के तहत आरोपी ने दो साल में निवेश को दोगुना करने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: