सूरत में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में पथराव, लोगों ने घेरा पुलिस थाना, 6 आरोपी गिरफ्तार
Surat Stone Pelting News: सूरत के सैयदपुरा में असामाजिक तत्वों की ओर से गणपति पंडाल पर पथराव किया गया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Gujarat Surat Stone Pelting: गुजरात समेत देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. ऐसे में गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति पंडाल पर पथराव की घटना से तनाव का माहौल हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया.
जानकारी के मुताबिक आक्रोशित लोगों ने सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव किया. इस घटना के बाद विधायक कांति बलर भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और आश्वासन दिया है कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है.
#WATCH | Surat: Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says, "In the Sayedpura area of Surat, today 6 people pelted stone on the Ganesh Pandal...All these 6 people were arrested and the police have also arrested the other 27 people who were involved in encouraging such… https://t.co/eajyY1ngWy pic.twitter.com/dgPNib18pV
— ANI (@ANI) September 8, 2024
छह आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हंगामे के दौरान जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. वहीं गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 27 लोग हिरासत में हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है. सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है. जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी टीम पत्थरबाजों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी रात काम कर रही थी और अभी भी काम कर रही है."
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई. पुलिस ने तुरंत उनको वहां से हटा दिया. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं.