Surat Swine Flu Update: सूरत ने इस साल बुधवार को स्वाइन फ्लू से पहली मौत की सूचना दी. जब पांच नए मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इस साल सूरत में 32 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. कोविड-19 महामारी के कारण सूरत ने 2020 और 2021 में स्वाइन फ्लू का एक भी मामला दर्ज नहीं किया. सूरत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी अस्पताल में भर्ती 49 वर्षीय महिला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.


एसएमसी के उप स्वास्थ्य आयुक्त ने दी जानकारी
एसएमसी के उप स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. आशीष नाइक ने कहा, ''हमने एसएमआईएमईआर और न्यू सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया है. आज की स्थिति में, सूरत के निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वाइन के आठ सक्रिय मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एक मरीज को हाई ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और दूसरे को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.”


नाइक ने कहा, "हमने निजी अस्पतालों और क्लीनिकों के डॉक्टरों को भी स्वाइन फ्लू के संदिग्ध और पुष्ट मामलों के सामने आने पर हमसे संपर्क करने के लिए कहा है." सूरत में इस साल स्वाइन फ्लू का पहला मामला 15 जुलाई को एक मरीज में पाया गया था, जिसमें सांस फूलना, तेज बुखार और खांसी सहित लक्षण दिखाई दिए थे और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वाइन फ्लू का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद रोगी को टैमीफ्लू दिया गया और बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


Sabarkantha News: साबरकांठा में दिल दहला देने वाला मामला, बच्चे को जिंदा दफनाया गया, पुलिस ने शुरू की जांच


स्वाइन फ्लू के आंकड़ें
2017 में, सूरत में स्वाइन फ्लू के कुल 392 मामले और 23 मौतें हुईं, इसके बाद 2018 में 161 मरीज और नौ मौतें हुईं, जबकि 2019 में, 512 व्यक्तियों का टेस्ट स्वाइन फ्लू के लिए पॉजिटिव आया था और 11 की मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Jamnagar Monkeypox Case: जामनगर के जीजी अस्पताल में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजा गया सैंपल