Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology: सूरत के सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एसवीएनआईटी) परिसर में मंगलवार को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई. एक अन्य सफाई कर्मचारी की हालत गंभीर है और उसका इलाज सूरत के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, सूरत के मेयर हेमाली बोघावाला ने कहा, "एक दमकल टीम को एसवीएनआईटी के छात्र का फोन आया था जिसमें बताया गया था कि कॉलेज परिसर में सीवर की सफाई करते समय तीन कर्मचारी बेहोश हो गए हैं. एक दमकल टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया. तीन में से दो की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल ले जाया गया."


परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मृतकों की पहचान सत्यम साहू और कादिर सिद्दीकी के रूप में हुई है. सत्यम के भाई मुन्नाभाई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसका भाई पहले बेहोश हो गया था इसलिए कादिर उसे बचाने के लिए नाले में घुस गया, लेकिन वह भी बेहोश हो गया, इसलिए तीसरे व्यक्ति ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन व्यर्थ, जिसके बाद बचाव अभियान के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया. पीड़ित परिवार के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.


Kheda News: खेड़ा में लड़की ने रिश्ता खत्म किया तो जिम ट्रेनर ने दी एसिड हमले की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस


पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और दमकल विभाग को भी फोन किया. घटना की जानकारी मिलते ही वेसु और खतोदरा दमकल के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन की बोतल और मास्क की मदद से वे ड्रेनेज चैंबर में दाखिल हुए और तीनों शवों को रस्सी के जरिए बाहर निकाला गया. तीनों को तुरंत न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कादिर और सत्यम को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर खटोदरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर मामले को संज्ञान में लिया.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: बीते दिन उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत हुई गुजरात की तीन युवतियां, परिजनों को सरकार देगी आर्थिक सहायता