Surat News: सूरत में वीएचपी नेता से हुई मारपीट, पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें- पूरा मामला
Surat Crime News: सूरत में विहिप और बजरंग दल से जुड़े एक कार्यकर्ता पर हमला हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अल्पसंख्यक समुदाय के आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Surat Police: सूरत पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े एक कार्यकर्ता पर हमला करने के आरोप में अल्पसंख्यक समुदाय के आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पीड़ित को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उसने अपने क्षेत्र में विवादास्पद क्षेत्र अधिनियम के उल्लंघन का मुद्दा उठाया था और बजरंग दल की गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता था. पुलिस ने कहा कि पीड़ित पर शनिवार रात हमला किया गया था.
पीड़ित ने शिकायत में कही ये बात
सूरत निवासी पिंकेश राणा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि "शनिवार की रात मैं अपने दोपहिया वाहन पर जा रहा था और मोती सिनेमा के पास से गुजर रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने मेरे दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिस पर हमारे बीच बहस हुई. इसके बाद सभी तीनों आरोपी बाइक से उतरे और मुझे पीटने लगे. मुझे इसलिए पीटा गया क्योंकि मैं विहिप और बजरंग दल का सक्रिय सदस्य हूं और मैं विवादास्पद क्षेत्रों में हिंदू संपत्तियों को बेचे जाने का मुद्दा उठाया था."
लोगों ने पीड़ित के दोस्तों को भी पीटा
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनमें से एक ने उसे जमीन पर धकेल दिया और अन्य दो ने उसके पेट और सीने में लात मारी. कुछ ही मिनटों में एक छोटा समूह इकट्ठा हो गया और उसे घेर लिया और उनमें से एक ने भीड़ को भड़काना शुरू कर दिया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी कह रहे थे 'ये बड़ा हिंदू नेता बनता फिरता है इसे मारो'. देखते ही देखते वहां जमा सभी लोगों ने उसे लात मारना शुरू कर दिया. पीड़ित ने किसी तरह अपने दोस्तों को फोन किया और जब वे पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया. किसी तरह पीड़ित भाग निकला और पुलिस को सूचना दी.
आरोपियों की हुई पहचान
पिंकेश ने महिधरपुरा पुलिस को दी शिकायत में अपने हमलावरों की पहचान नसीरभाई, अरमान, जहीर, जावेद, आदिल, आसिफ, जावेद लांगडो और यूसुफभाई के रूप में की है. महिधरपुरा थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन पर अवैध रूप से जमा होने, दंगा करने, जानबूझकर अपमान करने और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: