CM Arvind Kejriwal in Surat: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 जुलाई को गुजरात के सूरत का दौरा करेंगे. वह उस दिन गुजरात के लोगों के लिए पार्टी की पहली गारंटी की घोषणा करेंगे.
गुजरात में केजरीवाल लोगों से कर रहे ये वादा
आम आदमी पार्टी भी गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात कह रही है. कुछ दिनों पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, वह भ्रष्टाचार और खेती जैसे विभिन्न मुद्दों पर जनता के साथ बातचीत करने के लिए हर सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने तब दावा किया था कि अगर लोग राज्य में एक ‘ईमानदार पार्टी’ को सत्ता में लाते हैं तो उन्हें मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना संभव है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली और पंजाब का भी उदाहरण दिया था.
केजरीवाल का फ्री बिजली को लेकर वादा?
कुछ दिन पहले सीएम केजरीवाल ने गुजरात का दौरा किया था तब उन्होंने बिजली के मुद्दे को लेकर एक बैठक आयोजित की थी. केजरीवाल ने तब बैठक के दौरान कहा था, ‘‘गुजरात को भी सस्ती, मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिल सकती है लेकिन शर्त केवल एक है कि आपको राजनीति और सरकार बदलनी होगी और एक ईमानदार पार्टी सत्ता में लानी होगी.
ये भी पढ़ें: