Gujarat: युवक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था रिलेशनशिप का खुलासा, लड़की की हो गई शादी, और अब...
इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप की पोस्ट की वजह से गई युवक की जान चली गई. युवक पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में वो घायल हो गया. अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
Gujrat News : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला शहर में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इंस्टाग्राम पोस्ट से नाराज एक व्यक्ति ने मंगलवार शाम एक युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में घायल युवक ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया.
इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप का किया था खुलासा
चाकूबाजी की घटना में मृत युवक के परिजन राजू ने पुलिस से की गई एक शिकायत में कहा है कि राहुल का कुछ समय पहले पायल नाम की लड़की से अफेयर था, उसने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इस रिलेशनशिप का खुलासा किया था. उस लड़की की सुरेंद्रनगर के दर्शन बाजीपारा से शादी हो गई. राहुल के इंस्टाग्राम पर डाले गए इस पोस्ट से नाराज दर्शन ने अपने दोस्त नवाब मकवाना के साथ मिलकर मंगलवार को चोटिला शहर में उस पर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू से घायल राहुल की चोटिला के अस्पताल में हुई मौत
खून से लथपथ राहुल को पहले चोटिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे राजकोट के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. राजकोट अस्पताल में बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. दर्शन और नवाब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने का प्रचलन है. इसको लेकर कुछ ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं जिनका अंजाम अपराध पर जाकर खत्म होता है. चाकूबाजी का ये मामला कुछ ऐसा ही है. प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर लोगों में प्रतिशोध लेने की प्रवृत्ति आ जाती है और लोग आपराधिक कृत्य को भी अंजाम देने से नहीं हिचकते.
ये भी पढ़ें : Silvassa Police: बच्चे की बलि देने के मामले में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, कुछ दिन पहले मिली थी सिर कटी लाश