Surendranagar News: सुरेंद्रनगर में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
Surendranagar: सुरेंद्रनगर में एक 12 साल की बच्ची 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. बचाव टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
Gujarat News: गुजरात के सुरेंद्रनगर से बड़ी खबर आ रही है. सुरेंद्र नगर के धांगध्रा तालुका के गांव गाजरणवाव में बोरवेल में 12 साल की बच्ची गिर गई है. बच्ची 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी है. बताया जा रहा है कि बच्ची 60 फीट पर फंसी हुई है. बता दें, ये अनिरुद्धभाई अर्जनभाई की एक वाडी है जहां ये 12 साल की बच्ची 400 फीट गहरे बोर में गिरी है. मौके पर रेस्क्यू टीम टीम पहुंच चुकी है, और बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बच्ची को रस्सी के सहारे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
कब गिरी बच्ची?
बताया जा रहा है कि, सुबह के आठ बजे धांगध्रा के पास एक 12 साल की बच्ची जिसका नाम मनीषा है वो उस रास्ते से निकली होगी और उस गहरे बोरवेल में गिर गई होगी. लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मौके लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि, पास में ही आर्मी के जवानों का एक कैंप है. सूचना पाकर आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे. इसके साथ-साथ मौके पर स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे. बच्ची 60 फीट नीचे फंसी हुई है और बच्ची की आवाज बाहर तक सुनाई दे रही है. बोरवेल के अंदर बच्ची का दम न घुटे और उसे सांस लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बच्ची को ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है.
बच्ची को सुरक्षित निकाला गया बाहर
मौके से राहत भरी खबर ये आ रही है कि, काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को आखिर सफलता मिल गई और रेस्क्यू टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सेना के जवानों ने बच्ची को रस्सी की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बता दें कि इससे पहले भी सुरेंद्रनगर में एक बच्चा गहरे बोरवेल में गिर गया था जिसे रेस्क्यू टीम ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया था. तब बच्चा खेलते-खेलते गहरे बोरवेल में गिर गया था.
ये भी पढ़ें: