Surendranagar Road Accident: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सोमवार को एक मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. लखतार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुरेंद्रनगर-वीरमगाम राज्य राजमार्ग पर कडू गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुई. उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्ति इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में अपने काम पर जा रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
अधिकारी ने बताया, ''तेज रफ्तार से जा रही उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई और तीनों की व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
वडोदरा में आवारा मवेशियों की चपेट में आया बाइक सवार
वडोदरा के सुभानपुरा निवासी जिग्नेश राजपूत ने शनिवार को आवारा मवेशियों की मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल होने के कारण दम तोड़ दिया. राजपूत के परिवार के अनुसार, 48 वर्षीय युवक शुक्रवार देर रात घर लौट रहा था, जब सुभानपुरा में झांसी रानी सर्कल के पास एक गाय उसकी मोटरसाइकिल से जा टकराई. मोटरसाइकिल से फेंके जाने के बाद राजपूत को बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राजपूत के परिवार ने उसकी पत्नी और एक बेटी सहित, गोरवा थाने में एक आवेदन जमा कर पशु मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वडोदरा नगर निगम ने की कार्रवाई
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मवेशी मालिक की तलाश शुरू कर दी है. परिवार ने यह भी दावा किया है कि इलाके में स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई थी, जिसके कारण राजपूत गाय को नहीं देख पाया. वडोदरा नगर निगम ने शनिवार रात गोत्री नंदालय हवेली के पास दो गौशालाओं को सील कर दिया है, और कार्रवाई करते हुए सात आवारा मवेशियों को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: