Surendranagar Accident News: सुरेंद्रनगर में बड़ा सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, तीन की मौत
Gujarat News: सुरेंद्रनगर में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक वैन बावला औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी से कुछ मजदूरों को लेकर लिम्ब्दी के उन्त्दी गांव की ओर जा रही थी.
![Surendranagar Accident News: सुरेंद्रनगर में बड़ा सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, तीन की मौत surendranagar road accident Van collided with truck parked on side of road three dead Surendranagar Accident News: सुरेंद्रनगर में बड़ा सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, तीन की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/3053c6cb7291a095c52c7a5fcf4342091662446119892359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surendranagar News: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पंशिना थाने के प्रभारी संजय मकवाना ने बताया कि हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे लिम्ब्दी तालुका में अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर कनपारा गांव के पास हुआ. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वैन बावला औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी से कुछ मजदूरों को लेकर लिम्ब्दी के उन्त्दी गांव की ओर जा रही थी.
अज्ञात चालक और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत
मकवाना ने कहा, ‘‘वैन चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और उसने पीछे से उसमें टक्कर मारी दी. अज्ञात चालक और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.’’ हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच जारी है.
कुछ दिन पहले अरवल्ली में हुआ था बड़ा हादसा
गुजरात के अरवल्ली जिले में अंबाजी की ओर जा रहे लोगों को एक कार ने रौंद दिया था. इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी और सात लोग घायल हो गए थे. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया था. जानकारी के मुताबिक अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी की तरफ जा रहे छह तीर्थयात्रियों को एक कार ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)