Gujarat Latest News: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक अवैध कोयला खदान में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.


सुरेंद्रनगर जिले के मुली-मुली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लक्ष्मण डाभी (35), खोदाभाई मकवाना (32) और विराम केरलिया (35) शनिवार को जिले के थानगढ़ तालुका के भेट गांव के पास एक खदान में खुदाई कर रहे थे कि इसी दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि जब तीनों लोग संबंधित आरोपियों के लिए कार्य कर रहे थे तो उनके पास हेलमेट, मास्क या अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं थे.


चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
प्राथमिकी (एफआईआर) के अनुसार आरोपियों ने मृतकों को कुआं खोदने के काम में लगाते समय हेलमेट या अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे. इसमें कहा गया है कि कुएं से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि जशाभाई केरलिया, जनक अनियारिया, खिमजीभाई सारडिया और कल्पेश परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है


एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि खदान में काम करते हुए पहले एक मजदूर बेहोश हुआ था. जिसको बचाने के लिए दूसरा मजदूर भी उसी दिशा में चला गया, उसका भी दम घुटने लगा. इसके बाद अपने दोनों साथियों को बचाने के लिए जब तीसरा मजदूर भी उसी हिस्सा में गया तो वो भी गैस की चपेट में आ गया और तीनों ने वहीं दम तोड़ दिया.  


बता दें कि इससे पहले फरवरी में जिले में एक अवैध खनन कार्य के लिए ‘जिलेटिन’ की छड़ों से हुए विस्फोट के बाद निकली जहरीली गैस के कारण तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: गुजरात में निजी कंपनी के इंटरव्यू में पहुंची बेरोजगारों की भीड़, मची भगदड़, अब बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने