Gujarat Police: गुजरात (Gujarat) के सुरेंद्रनगर (Surendranagar) जिले में सूरत ट्रैफिक पुलिस (Surat Traffic Police) के एक इंस्पेक्टर पर एक महिला को परेशान करने और उससे शादी नहीं करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. सुरेंद्रनगर (Surendranagar) शहर के घुघरी पार्क सोसायटी (Ghughari Park Society) में रहने वाली दो बच्चों की मां ने गुरुवार शाम दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल गोहिल (Traffic Police Inspector Yashpal Gohil) 2016 से उससे शादी करने के लिए उसे परेशान कर रहा है.


बच्चे और पति को जान से मारने की धमकी
नवंबर 2021 में, गोहिल के ड्राइवर जतिन ने उसके घर पर संपर्क किया और उसे आरोपी से बात करने के लिए मजबूर किया. जब परमार गोहिल (Parmar Gohil) की बात से सहमत नहीं थी, तो उसने उसे थप्पड़ मारा और उसके बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी दी. उसने आगे आरोप लगाया है कि गोहिल ने अवैध रूप से उसके परिवार के सेल नंबरों को निगरानी में रखा और उसका पीछा किया. 


PM Modi Gujarat Visit: तीन दिनों के लिए गुजरात आएंगे पीएम मोदी, कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का करेंगे अनावरण


आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज भेजने का आरोप
गोहिल ने उसकी तस्वीर भी बदल दी, जिसमें वह और परमार एक विवाहित जोड़े के रूप में दिख रहे हैं और इसे उसके पति के भाई को भेज दिया. परमार ने कहा कि गोहिल ने उन्हें आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज भी भेजे थे. गोहिल पर पीछा करने, छेड़खानी, घर में जबरन घुसने, जान से मारने या चोट पहुंचाने की धमकी देने और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: एक ही दिन में मरम्मत होकर पटरी पर वापस लौटी वंदे भारत एक्सप्रेस, भैंस मालिकों के खिलाफ केस दर्ज