Surendranagar Accident News: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के मेथन गांव के पास बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां चार लड़कियों समेत पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बच्चे मेथन और सरवां गांव के बीच स्थित तालाब में नहाने गए थे. मरने वाले सभी की उम्र पांच से 10 साल के बीच है, जो इलाके में काम करने वाले खेतिहर मजदूरों के बच्चे थे.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो बाद में दमकलकर्मियों और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि हाल ही में इस क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण तालाब में पानी भर गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस निरीक्षक का बयान आया सामने
सभी मृतक बच्चे प्रवासी खेतिहर मजदूरों के बच्चे हैं. सभी की उम्र चार से दस वर्ष की आयु के बीच बताई गई है. पुलिस निरीक्षक टीबी हिरानी ने कहा कि घटना ध्रांगधरा तहसील के मेथन गांव में हुई है. उन्होंने कहा कि बच्चे गांव के बाहरी इलाके में स्थित तालाब में नहाने के लिए गए थे. हिरानी ने कहा, "चूंकि तालाब गांव के बाहर है और उनके माता-पिता खेतों में व्यस्त थे तो किसी ने उन्हें डूबते नहीं देखा. जब माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की तो एक लड़की का शव तैरता हुआ दिखाई दिया." अधिकारी ने बताया कि मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: