Gujarat News:  गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में एक टीचर (Teacher) को इसलिए निकाल दिया गया कि उसने एक छात्रा (Student) को उसे 'आई लव यू' (I Love You) कहने के लिए कहा. राजकोट जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. कैला (Rajkot District Education Officer B.S. Kaila) ने गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी.


क्लास के अन्य छात्रों ने नहीं किया छात्रा के दावे का समर्थन


कैला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुधवार को कर्णावती स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा और उसके माता-पिता ने शिकायत की है कि गणित के शिक्षक ने उसे कक्षा में अन्य छात्रों की उपस्थिति में 'आई लव यू' कहने के लिए कहा था. दो शिक्षा निरीक्षकों ने कक्षा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में आवाज स्पष्ट नहीं है. यहां तक कि शिक्षक के खिलाफ छात्रा के आरोप का समर्थन अन्य छात्र भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन छात्रा और उसके माता-पिता की संतुष्टि के लिए गणित शिक्षक बालमुकुंद की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है.


छात्रा से आई लव फॉर्मूला कहने के लिए कहा था क्योंकि...


स्कूल के ट्रस्टी अशोक भांभर ने कहा, शिक्षक ने कक्षा 8 की छात्रा से 'आई लव फॉर्मूला' कहने के लिए कहा था क्योंकि वह फॉर्मूला समझ नहीं रही थी. उसने छात्रा को कभी भी 'आई लव यू' कहने के लिए नहीं कहा था.


छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में दो टीचर बर्खास्त


वहीं झारखंड के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. मामला झरखंड के गढ़वा का है. पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि दोनों टीचर उन्हें परीक्षाओं में पास करने का प्रलोभन देते थे और फिर उनका यौन शोषण करते थे. छात्राओं की शिकायत पर आरोपी टीचरों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें: Navapur Railway Station: दो राज्यों की सीमा पर बना है ये प्लेटफॉर्म, चार भाषाओं में होता है अनाउंसमेंट, जानें रोचक फैक्ट्स