Temperature Report: शनिवार को बाड़मेर में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान, जानें- देश में कहा-कहां 42 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड हुआ पारा
Temperature Report: शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन देश के कई शहर हैं, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड हुआ.
Temperature Report: पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान इसलिए बढ़ेगा क्योंकि मौसम शुष्क रहने वाला है और बारिश की संभावना नहीं है. तापमान बढ़ने की वजह से एक बार फिर से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में लू चलने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है. इस बीच शनिवार को भी देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हुआ, जिसमें आने वाले दिनों में और वृद्धि होने की ही संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को 39.4 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
शनिवार को तो दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान की बात करें तो राजस्थान के बाड़मेर में दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आइये इस मौके पर जानते हैं कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को देश के किस राज्य के किन-किन शहरों में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हुआ?
ये भी पढ़ें-