Gujarat TET Certificate Validity : टेट एक पात्रता परीक्षा होती है, जो हर साल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए करवाई जाती है, जिसे टीईटी या टेट कहा जाता है. गुजरात में टेट की वैलिडिटी पहले 7 साल की थी जिसे बढाकर ताउम्र के लिए कर दिया गया है लेकिन क्या आपको पता है कि यह फैसला कब लिया गया है. आइये आपको बताते हैं .


7 साल से बढाकर लाइफटाइम तक की गयी अवधि


गुजरात में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टेट को पास करने के प्रमाणपत्र की अवधि लाइफटाइम के लिए कर दी गयी है. यह फैसला गुजरात राज्य शाला संचालक महामंडल द्वारा देश के अन्य राज्यों की तरह ही लिया गया है. इससे पहले टेट के प्रमाणपत्र की वैध अवधि सिर्फ 7 साल की थी जिसे बढ़ा कर अब ताउम्र कर दिया गया है.


पिछले साल जून में लिया गया फैसला


गुजरात में टेट के प्रमाणपत्र की अवधि को लेकर यह फैसला पिछले साल जून में लिया गया था. गुजरात में हुए पहले टेट के लिए जारी प्रमाणपत्र की अवधि 2012 के  प्रभाव से ताउम्र के लिए मान्य की गयी है. भविष्य में होने वाले टेट के प्रमाणपत्र की मान्यता भी जीवनभर रहेगी.


क्या होता है टेट?


टेट का पूरा नाम टीचर एलिजिबिटी टेस्ट होता है. ये एक भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है. सरकारी टीचर्स के लिए इस परीक्षा को पास  करना अनिवार्य है. ये टेस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. इनमे दो तरह के एग्जाम होते हैं जिसमे एक पेपर क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के लिए होता है और दूसरा पेपर क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक के लिए होता है और यह राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है.


यह भी पढ़ें:-


Bhaiyyu Maharaj Suicide Case: भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन दोषी करार, सुनाई गई 6-6 साल की सजा


UP Election 2022: बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा आरोप- सपा का झंडा लेकर आतंकवादी...