Gujarat Corona Update:  गुजरात में दिन- प्रतिदिन कोरोना का असर खत्म होता दिखाई दे रहा है. अहमदाबाद में साल भर के बाद सबसे कम मामले देखे गए. गुजरात में पिछले 50 दिनों में सबसे कम 617 मामले दर्ज किए गए.  अहमदाबाद और राज्य में कोरोना मामलों में दर्ज की गई गिरावट क्रमशः 21% और 29% थी.


अहमदाबाद में 52 दिनों के बाद पहली बार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 200 के नीचे गई है. पूरे गुजरात की बात करें तो स्थिति अच्छी ही बनी हुई है. गुजरात में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी 13 से घटकर 10 हो गई है जबकि अहमदाबाद में यह लगातार तीसरा दिन था जब तीन मौतें हुईं. 


राज्य में एक्टिव मामले  6,736


शुक्रवार को अहमदाबाद 100 से अधिक मामलों वाला एकमात्र शहर था वहीं वडोदरा में 97 मामले दर्ज किए गए. अहमदाबाद और वडोदरा अब केवल दो शहर हैं जहां कम से कम एक सप्ताह और नाइट कर्फ्यू रहेगा. 1,885 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही राज्य के एक्टिव मामले  6,736 पर पहुंच गए. अहमदाबाद में इस वक्त 2,094 एक्टिव मामले हैं.


पिछले 24 घंटों में इतना वैक्सीनेशन


गुजरात में कुल एक्टिव मामलों में से 53 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. निजी अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, अहमदाबाद में चार मरीज वेंटिलेटर पर और छह आईसीयू वार्ड में थे. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24,299 लोगों ने पहली डोज और 1.31 लाख लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. 


यह भी पढ़ें:-


Gujarat News: गुजरात सरकार के मंत्री ने शादी का झांसा देकर दलित महिला नेता से बनाए शारीरिक संबंध, बाद में रिश्ता तोड़ा, HC में सुनवाई आज


Gujarat Crime: सूरत में सिरफिरे आशिक ने परिवार के सामने ही युवती का गला रेंता , जानिए- पूरा मामला