Gujarat Crime: महिसागर जिले के वीरपुर तालुका के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला की हत्या कर दी क्योंकि महिला ने उसके साथ संबंध खत्म कर दिए थे. बाद में उस व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.


क्या है पूरा मामला?


वीरपुर थाने में दर्ज एक अपराध के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर कोयदारन गांव की है. आरोपी शैलेश पागी ने कथित तौर पर पीड़िता रमीला को घसीटा और खेत में जहां वह काम कर रही थी उसे चाकू मार दिया. रमीला के पिता चतुर रावल का कहना है कि वह रमीला को खेत पर छोड़ कर किसी काम से गए थे.  गुरुवार दोपहर चतुर को अपने भतीजे भरत रावल का फोन आया कि रमीला की हत्या कर दी गई है.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल


चतुर हत्या स्थल पर पहुंचे जहां रमीला के शव के पास भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ में मौजूद एक महिला सूर्या पागी ने चतुर को बताया कि शैलेश ने रमीला को गेहूं के खेत से घसीटा और चाकू मार दिया. चतुर ने दावा किया कि शैलेश का रमीला के साथ अफेयर था. रमीला ने शैलेश के साथ सारे सम्बन्ध समाप्त कर दिए थे लेकिन शैलेश अभी भी उसका पीछा कर रहा था. चतुर ने आरोप लगाया कि रमीला अफेयर को जारी नहीं रखना चाहती थी और इसलिए शैलेश ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.


खुद भी आत्महत्या की कोशिश की


शैलेश वहां से भाग गया और जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त करनी चाही, इलाज के लिए वीरपुर तालुका अस्पताल ले जाया गया. पुलिस भी वहां पहुंच गई और उससे पूछताछ की. शैलेश ने दावा किया कि रमीला ने उसका मोबाइल छीन लिया था और उसे वापस पाने की जद्दोजहद में वह चाकू से घायल हो गई. हालांकि, वह वहां चाकू ले जाने का कारण नहीं बता सका और मीडिया को बताया कि वह इससे अपने नाखून काट रहा था.


PM Modi in Gujarat: पंचायती राज संस्थाओं की रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- 'ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है