Gujarat News: सालभर से बंद है अहमदाबाद-केवडिया के बीच की सी प्लेन सर्विस, प्रोजेक्ट पर हुए थे करोड़ों खर्च
Gujarat Seaplane Service: 2020 में धूमधाम से शुरू की गई सी प्लेन सर्विस को नहीं मिल रहा कोई खरीददार. प्रदेश सरकार ने पूरी परियोजना पर लगाए हैं 7.77 करोड़ रुपए.
Gandhinagar News: गुजरात के नर्मदा जिले में अहमदाबाद और केवडिया के बीच अक्टूबर 2022 में बहुत धूमधाम से शुरू हुए सी प्लेन सर्विस को ऑपरेटर द्वारा अप्रैल 2021 में बंद कर दिया गया. साबरमती रिवर फ्रंट ओर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के के बीच चलने वाले सी प्लेन सर्विस को खराब मौसम और ज्यादा लागत के साथ-साथ रूट पर प्लेन सर्विस की मांग कम होने की वजह से ऑपरेटर इस परियोजना में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
दरअसल इस साल फरवरी से इस परियोजना को एक बार फिर शुरू करने की योजना बनाई गई थी. इसी बीच गुजरात सरकार ने प्लेन की सेवा बहाल करने पर रोक लगा दी. प्लेन की मांग की कमी का हवाला देते हुए कोई भी निजी ऑपरेटर सी प्लेन चलाने को तैयार नहीं हैं.
अक्टूबर 2020 में हुआ था शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2020 को केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सीप्लेन सेवा का शुभारंभ किया था. अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच में इस 19 सीटर सीप्लेन ने केवडिया और अहमदाबाद के बीच करीब 2,000 से अधिक यात्रियों तो पहुंचाया था.
7.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए
विधानसभा के हाल ही में संपन्न बजट सत्र में एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने कहा कि अहमदाबाद और केवड़िया के बीच सीप्लेन सेवा शुरू करने पर 7.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. जब राज्य सरकार ने सेवा को फिर से शुरू करने के लिए बोलियां लगाई तो तीन निजी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी.
आज लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश का पहला सी-प्लेन उड़ान भरेगा. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को देश को समर्पित करेंगे. ये सेवा रोजाना पर्यटकों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी. पीएम मोदी आज खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर करेंगे.
ये भी पढ़ें:
MP News: भिंड कलेक्टर के एक आदेश ने उड़ा दी सरकारी महकमों की नींद, जानिए क्या है पूरा मामला