Gujarat Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में आज भी मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि रात तक यही तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
आसमान साफ़ पर एयर क्वालिटी अच्छी नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान साफ़ रहेगा और तापमान 33 डिग्री बने रहने की संभावना है. राज्य में 2 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. आज सुबह सात बजकर 4 मिनट पर सुर्योदय हुआ जबकि मौसम विभाग के अनुसार आज शाम 6 बजकर 41 मिनट पर सुर्यास्त होगा.
मौसम विभाग के अनुसार एयर क्वालिटी कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी. एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 है, ऐसे में जिन लोगों को सांस से संबंधित परेशानी है उनको घर में ही रहने की सलाह दी गई है. ऐसे व्यक्तियों को लंबे समय तक हवा के संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव हो सकता है.
कल कैसा था मौसम
बीते शुक्रवार को मौसम सुहावना था. राज्य में धूप खिली थी. राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात तक तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस हो गया था. शुक्रवार को 6 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही थी और तेज़ हवाओं के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार