गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. ये नेता जमकर चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं और अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इन स्टार प्रचारकों में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की दोनों राज्यों में काफी मांग है. वो अबतक हिमाचल प्रदेश में कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.


हिमाचल प्रदेश के चुनाव मुख्यमंत्री


हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपने तीन मुख्यमंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया है. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं. इनमें से योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश का दौरा कर कई रैलियों को संबोधित किया है. योगी आदित्यनाथ की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इन रैलियों में योगी आदित्यनाथ 'भारत माता की जय' और ' जय श्रीराम' के जयघोष के साथ अपने भाषणों की शुरूआत करते हैं. 


वहीं हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस ने अपने दोनों मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतारा है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है. भूपेश बघेल हिमाचल में काफी सक्रिय भी हैं. वो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. 


आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक कौन हैं


पंजाब के चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने भी अपने दोनों मुख्यमंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल में कई जनसभाओं को संबोधित किया है. इनके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हिमाचल प्रदेश में कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. 


चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का एलान किया था. लेकिन विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक पहले से ही वहां सक्रिय है. हालांकि अभी किसी दल ने गुजरात के लिए अपने स्टार प्रचारकों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि गुजरात में भी बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में कांग्रेस के पर्यवेक्षक हैं. इस वजह से वो वहां काफी पहले से सक्रिय हैं. वहां चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के साथ ही भूपेश बघेल भी वहां चुनाव प्रचार करने जाएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहले ही गुजरात में कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. ये नेता आने वाले दिन में भी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार को गरमाएंगे.


ये भी पढ़ें


HP Assembly Election 2022: ओल्ड पेंशन स्कीम पर हिमाचल प्रदेश में क्या है बीजेपी का प्लान? चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय ने दिया ये जवाब