Banaskantha News: गुजरात के बनासकांठा में ट्रक-बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 30 घायल
गुजरात के बनासकांठा में सड़क हादसे में रविवार को 3 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पालनपुर कस्बे में हुई जहां ट्रक और बस आपस में भिड़ गए जिसमें बस चालक और दो यात्रियों की मौत हो गई.
Gujarat News: गुजरात (Gujrat) के बनासकांठा जिले (Banaskantha District) में पालनपुर कस्बे के पास रविवार को एक बस के ट्रक से टकरा (Bus-truck collision) जाने से दो बस यात्रियों और उसके चालक की मौत हो गई . घटना में लगभग 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ जब निजी लग्जरी बस राजस्थान के रामसिन से गुजरात के अहमदाबाद की तरफ जा रही थी. पालनपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर कनोदर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे ट्रक लगा रहा था, तभी बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.
Gujarat News: पाटन में दलित युवक की बारात पर पथराव, पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया
हादसे में बस में सवार दो यात्रियों और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी. अधिकारी ने कहा कि लगभग 30 बस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें पालनपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें -