Gujarat: पत्नी फरार, बेटे जेल में, किसके हवाले किया जाएगा साबरमती जेल में रखा अतीक अहमद का सामान?
Ahmedabad News: साबरमती जेल में अतीक अहमद ने विचाराधीन कैदी के तौर पर 46 महीने काटे थे. जेल में अतीक के कपड़े, रुपए, पहचान के दस्तावेज, कुछ किताबें, मेडिकल रिपोर्ट और दवाएं आदि रखे हुए हैं.

Atiq Ahmed News: गैंगस्टर अतीक अहमद अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने पहले उसके बेटे को एनकाउंटर में मार गिराया. फिर कुछ दी दिनों के बाद तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पुलिस के सुरक्षा घेरे में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी. अतीक की हत्या के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी उसकी फरार बीवी शाइस्ता परवीन कम से कम अतीक की अंतिम विदाई में तो जरूर शामिल होगी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और पुलिस को अब भी उसकी तलाश है. वहीं अतीक के बाकी बेटे अभी जेल में बंद हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि अतीक के अहमदाबाद की सावरमती जेल में रखे सामान का आखिर क्या होगा, उसे कौन लेगा?
साबरमती जेल में रखा हुआ है अतीक का सामान
साल 2019 में अतीक को साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था, उसने यहां 46 महीने काटे थे. साबरमती जेल प्रशासन को अब अतीक और उसके भाई अशरफ के मृत्यु प्रमाणपत्र का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक साबरमती जेल में अतीक के कपड़े, रुपए, पहचान के दस्तावेज, कुछ किताबें, मेडिकल रिपोर्ट और दवाएं आदि रखे हुए हैं. इस सामान को हाई सिक्योरिटी बैरक में सुरक्षित तरीके से रखा गया है लेकिन अभी तक किसी ने अतीक के सामान को लेने के लिए जेल प्रशासन से संपर्क नहीं किया है.
'अतीक के परिवार या रिश्तेदारों को ही दिया जाएगा सामान'
जेल अधिकारियों का कहना है कि यूपी पुलिस की ओर से अतीक का मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के बाद अतीक के सामान को जेल की कमिटी की मौजूदगी में कब्जे में लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसके सामान को जेल में सीलबंद करके रख दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि यह सामना केवल अतीक के परिवारवालों को ही दिया जाएगा. अगर परिवार वालों की तरफ से कोई सामान लेने नहीं आता है तो उसके रिश्तेदारों को भी यह समान दिया जा सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी पहचान और अतीक से संबंध बताना होगा. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैदी की मौत के बाद उसके सामान को सौंपने के संबंध में कुछ नियम है, जिनका पालन किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Riots: नरोदा गाम दंगा मामले में सभी 67 आरोपी बरी, जानें कब क्या हुआ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

