Gujarat Weather Update: गुजरात में आज मौसम बदलेगा मिजाज़, गरज कर हो सकती है बारिश, जानें-क्या कहना है मौसम विभाग का?
Gujarat Weather: गुजरात में मौसम विभाग (IMD) ने आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ बारिश होगी, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Gujarat Weather Update: गुजरात में आज मौसम सुहावना रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 10 मार्च को गरज कर बारिश होगी.वहीं अगर तापमान की बात करें तो राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा.
आज है बारिश की सम्भावना
गुजरात में मौसम विभाग ने आज बारिश होने संभावना जताई है जिसके मुताबिक गरज कर बारिश हो सकती है. इसी के मद्देनज़र येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि गुजरात के कई जगहों पर मौसम साफ रहने का भी अनुमान है. जिसके साथ गुजरात के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री बना रहेगा. साथ ही बीच-बीच में मौसम करवटें भी बदल सकता है.
Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा
कल से मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक पूर्वी हवाओं की एक ट्रफ रेखा केरल के तट से लेकर दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कोंकण तट तक जा रही है. इससे पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिलन हो रहा है. 11 मार्च से मौसम के शुष्क रहने और धूप निकलने से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. दूसरी तरफ राज्य में तापमान के बढ़ने का सिलसिला भी जारी है. गुजरात में हवा खराब होने लगी है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है.
Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद , पढ़ें पूरी खबर