गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां के अंजार के खंभरा में घर में आग लगाकर एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. कच्छ जिले के अंजार के खंभरा गांव में अज्ञात लोगों ने एक घर में आग लगा दी. इस आग में जिससे घर के अंदर सो रही मां और उसके दो छोटे बेटे गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को गंभीर हालत में भुज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पीड़ित परिवार का क्या आरोप है


पीड़ित परिवार ने अपने में गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ अपने बेटे की कोर्ट मैरिज को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. घर में लगाई गई आग में तीन लोगों का चेहरा, गर्दन, पीठ, बाजू, दो हाथ समेत कई अंग जल गए हैं.


झुलसे लोगों का भुज के अस्पताल में हो रहा है इलाज


आगजनी की सूचना पाकर पहुंचे 108 एंबुलेंस पहले झुलसे हुए लोगों को लेकर अंजार के रेफरल अस्पताल गई.वहां से उन्हें भुज के जीके रेफर कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया. परिवार का आरोप है कि उसी व्यक्ति ने घर में आग लगाकर और परिवार को जान से मारने की कोशिश की. 


ये भी पढ़ें


Gujarat News: गुजरात में दो अलग-अलग जगहों पर हुए बड़े हादसे, सड़क दुर्घटना में तीन और समुद्र में डूबने से चार की मौत


Gujarat Assembly Elections: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की घोषणा, गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेंगे दल के 23 नेता