Gujrat News: दुनिया में कई बार ऐसे अजीबोगरीब अविष्कार होते है जिन्हें देखकर अक्सर सिर चकरा जाता है कि आखिर ऐसा अविष्कार क्यों किया गया है. इस अविष्कार का मकसद क्या है. ऐसा ही कुछ किया है. गुजरात के दो आदिवासियों ने एक ऐसी घड़ी बनाई है जो उल्टी दिशा में चलती है. जो साधारण घड़ी होती है उसकी सुई हमेशा दाईं तरफ घूमती है. लेकिन इन आदिवासियों ने जो घड़ी बनाई है उसकी सुई बाईं तरफ घूमती है. इस घड़ी को इन्होंने ‘ट्राइबल वॉच’ (Tribal Watch) नाम दिया है.


कांग्रेस विधायक और सोशल एक्टिविस्ट ने मिलकर तैयार की ‘ट्राइबल वॉच’


जिन दो लोगों ने इस ‘ट्राइबल वॉच’ को तैयार किया है उनमें से एक तो कांग्रेस के विधायक है अनंत पटेल (MLA Anant Patel) और दूसरे है सोशल एक्टिविस्ट (Social Activist) प्रदीप पटेल उर्फ पिंटू. इस ‘ट्राइबल वॉच’ को नवसारी के सर्किट हाउस में मंगलवार को लॉन्च किया गया था. आदिवासी एकता परिषद में इस ट्राइबल वॉच को सेल के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा 13 से 15 जनवरी के बीच गुजरात के छोटा उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी इसे ब्रिक्री के लिए रखा जाएगा.


कहा से मिला ‘ट्राइबल वॉच’ बनाने का आइडिया?
सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप पटेल उर्फ पिंटू का कहना है कि एक बार उन्होंने अपने दोस्त विजयभाई चौधरी के घर पुरानी घड़ी को उल्टी दिशा में धूमते हुए देका था. तब उससे पूछा गया कि घड़ी उल्टी दिशा में क्यों घूम रही है तो उन्होंने बताया यह प्रकृति का चक्र है जो दाएं से बाएं तरफ चलता है. विजयभाई चौधरी की इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने ‘ट्राइबल वॉच’ बनाने की ठानी, इसके बाद उन्होंने अन्य दोस्तों की मदद से इसे तैयार किया. अब तक लगभग एक हजार घड़िया बनाई गई है.


700 रुपये से एक हजार रुपये तक है घड़ी की कीमत


इस घड़ी बेचने के उद्देश्य से इसके सात मॉडल (7 Models) तैयार किए गए हैं. कांग्रेस विधायक अनंत पटेल का कहना है कि गुजरात के 14 जिलों में इन घड़ियों को बेचा जाएगा. साथ ही आदिवासी समुदाय (Tribal Community) के लोगों को यह घड़ियां बनाना सिखाया जाएगा. अभी तक उन्हें पांच हजार घड़ियों का ऑर्डर भी मिल चुका है.


यह भी पढ़ें: Sammed Shikhar: देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे जैन समुदाय के प्रदर्शनों की क्या है वजह? एक क्लिक में समझें पूरा मामला