Gujarat News: वडोदरा में खुद से शादी करेगी लड़की, सिंदूर भी लगाएगी, जानें- हैरान करने वाला अनोखा मामला
Gujarat के वडोदरा से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा ने खुद से शादी करने का फैसला किया है.
![Gujarat News: वडोदरा में खुद से शादी करेगी लड़की, सिंदूर भी लगाएगी, जानें- हैरान करने वाला अनोखा मामला Unique wedding will be held in Vadodara women going to marry herself know the whole matter Gujarat News: वडोदरा में खुद से शादी करेगी लड़की, सिंदूर भी लगाएगी, जानें- हैरान करने वाला अनोखा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/2cc180b72df25cc47d3da7ba8095e2df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unique Wedding in Vadodara: आपने आमतौर पर यही सुना और जाना होगा की शादी (Marriage) दो लोगों के बीच होती है. लेकिन गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में एक बिल्कुल अलग और अनोखी शादी होने वाली है. क्योंकि इस शादी में दूल्हन और दूल्हा एक ही लड़की होगी. वडोदरा की निवासी 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने खुद से शादी (Sologamy) करने का अनोखा फैसला किया है. इस खबर के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है. हालांकि क्षमा के इस फैसले का उसका माता-पिता ने भी स्वागत किया है.
खुद से शादी करेंगी वडोदरा की क्षमा
वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु 11 जून को खुद से शादी करेंगी. उन्होंने अपने शादी की पूरी तैयारी कर ली है. लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक की खरीदारी उन्होंने कर ली है. क्षमा अपनी शादी के लिए दुल्हन बनकर मंडप में बैठने के लिए तैयार है. बहुत लोग क्षमा के इस फैसले से हैरान है. क्षमा की यह शादी पूरे पारंपरिक तरीके से होगी.
क्यों लिया खुद से शादी करने का फैसला
खुद से शादी करने को लेकर क्षमा ने बताया कि वह कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी. इस कारण ही उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला लिया. उन्होंने इस निर्णय के पहले ऐसे शादी के बारे में सर्च किया पर उन्हें इसके निगेटिव परिणाम मिले. उन्होंने कहा कि वह शायद सेल्फ लव का पहला उदाहरण स्थापित करने वाली हैं.
क्षमा ने कहा कि लोग हमेशा ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिनसे वह प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं इसलिए मैं अकेले खुद से शादी कर रही हूं. इतना ही नहीं शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी और इसके लिए उन्होंने गोवा का चयन किया है.
यह भी पढ़ें:
Gujarat News: भारतीय डाक विभाग को बड़ी कामयाबी, पहली बार गुजरात में ड्रोन से पहुंचाई डाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)