Uttarayan Festival 2023: गुजरात में उत्साह से मना उत्तरायण त्योहार, अमित शाह और मुख्यमंत्री पटेल ने भी उड़ाई पतंग
Uttarayan Festival: गुजरात में उत्तरायण उत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने लोगों की इसकी बधाई दी. गुजरात में सीएम पटेल और शाह ने पतंग भी उड़ाई.
![Uttarayan Festival 2023: गुजरात में उत्साह से मना उत्तरायण त्योहार, अमित शाह और मुख्यमंत्री पटेल ने भी उड़ाई पतंग Uttarayan festival 2023 celebrated with enthusiasm in Gujarat Amit Shah Chief Minister Bhupendra Patel flew kites Uttarayan Festival 2023: गुजरात में उत्साह से मना उत्तरायण त्योहार, अमित शाह और मुख्यमंत्री पटेल ने भी उड़ाई पतंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/90b0b78c3aca07724551f5a835a6229e1673745761428359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarayan Festival in Gujarat: गुजरात में शनिवार को उत्तरायण उत्सव के मौके पर पतंग उड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घर की छतों और खुले मैदानों में उमड़ पड़े. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अपने परिवार के साथ इस उत्सव में शामिल हुए. इस मौके पर आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया और लोगों ने संगीत सुनते हुए फाफड़ा-जलेबी, उंधियू और चिक्की जैसे व्यंजनों का आनंद लिया. दो साल कोविड-19 महामारी के कारण उत्सव नहीं मनाया गया था, लेकिन इस बार यह उत्सव कोरोना की वजह से प्रभावित नहीं हुआ है.
अमित शाह ने उड़ाई पतंग
इस बीच, मांझे से घायल होने या पतंग उड़ाते समय ऊंचाई से गिरने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. पुलिस ने बताया कि मेहसाणा जिले के विसनगर शहर में तीन साल की बच्ची की तथाकथित ‘चीनी’ मांझे से गला कटने से मौत हो गयी. मौत के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में अपने परिवार, मित्रों तथा पार्टी नेताओं के साथ यह त्योहार मनाया. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
सीएम पटेल ने उड़ाई पतंग
बाद में वह और उनकी पत्नी वेजलपुर की एक आवासीय सोसाइटी गए जहां उन्होंने स्थानीय मौत नेताओं और समर्थकों के साथ एक इमारत की छत पर पतंग उड़ायी. मुख्यमंत्री पटेल दरियापुर इलाके में गए और अपने पुराने दोस्तों तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने वहां एक इमारत की छत से पतंग भी उड़ायी. गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने अपने गृहनगर सूरत में परिवार और दोस्तों के साथ पतंग उड़ाते हुए यह त्योहार मनाया.
लोगों को दी शुभकामनाएं
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाह, मुख्यमंत्री पटेल और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोगों को बधाई दी. मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुजराती में कहा, ‘‘आप सभी को शुभकामनाएं. ईश्वर करें पतंग का यह त्योहार आपके जीवन में खुशी और उत्साह लेकर आए, आप सभी के स्वस्थ रहने की कामना करता हूं.’’ शाह ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तरायण के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. भगवान सूर्य नारायण सभी के जीवन में खुशी, शांति एवं समृद्धि लायें.’’
राज्यपाल ने अपने संदेश में मकर संक्रांति- उत्तरायण उत्सव के मौके पर लोगों से ‘‘आपसी स्नेह, सद्भाव और सहानुभूति’’ रखने की अपील की. बहरहाल, 108 आपात प्रबंधन सेवा ने दोपहर तक पतंग उड़ाने के दौरान जख्मी होने की 29 घटनाओं की जानकारी दी, जिसमें से 14 मामले अकेले अहमदाबाद में आए. ऊंचाई से लोगों के गिरने के 73 मामले भी सामने आए. अधिकारियों ने बताया कि सूरत शहर के लिम्बायत इलाके का कल्पेश ठाकोर (18) पतंग के मांझे से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात का यह शहर होगा अगला जोशीमठ! तटरेखा कटाव को लेकर एक्सपर्ट्स ने किया चौंकाने वाला दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)